Apna Dal Party Candidates List 2022 UP Election

Uttar Pradesh | By Rajkumar

Apna Dal Party Candidate List 2022 UP | Apna Dal Kamerawadi Candidate List 2022 | Uttar Pradesh Apna Dal Party Candidate List 2022 Election

यूपी  विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहे हैं. इसी बीच बुधवार को एनडीए गठबंधन से अपना दल (S) और निषाद पार्टी ने भी उम्‍मीदवारों की नई सूची जारी की है. अपना दल ने एक विधानसभा सीट जबकि निषाद पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है.

Apna Dal Party Candidate List (अपना दल और निषाद पार्टी की प्रत्याशियों की लिस्ट)

अपना दल ने कौशांबी की चायल सीट से नागेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने बुधवार को ही सपा का साथ छोड़ अपना दल एस का दामन थामा है. पार्टी जॉइन करते ही अपना दल ने उन्हें तत्काल कौशांबी जिले की चायल सीट से प्रत्याशी भी बना दिया. सपा ने चायल सीट से पहले ही पूजा पाल को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में चायल सीट पर भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता का कब्जा है.

वहीं, निषाद पार्टी ने चौरी चौरा से सरवन निषाद, हंडिया से प्रशांत सिंह राहुल, करछना से पीयूष रंजन निषाद, सैदपुर से सुभाष पासी, मेंहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी और सुल्तानपुर सदर से राज प्रसाद उपाध्याय राजबाबू को टिकट दिया है. आपको बता दें इस बार विस चुनाव में बीजेपी के साथ निषाद पार्टी और अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. अपना दल (एस) बीजेपी की पुरानी सहयोगी है, लेकिन निषाद पार्टी पहली बार बीजेपी के साथ सीटें साझा कर चुनाव लड़ेगी.

Apna Dal Party Candidate List 2022 UP

Legislative Assembly Candidate Name
Chauri Chaura Er. Sarvan Nishad
Handia Shri Prashant Singh ‘Rahul’
Karchhana Shri Piyush Ranjan Nishad
Saidpur Shri Subhash Pasi
Menhdawal Shri Anil Kumar Tripathi
Sultanpur Sadar (Jaisinghpur) Shri Raj Prasad Upadhyay Rajbabu
Apna Dal Party Candidate List 2022 UP
Apna Dal Party Candidate List UP
Apna Dal Party Candidate List UP

State Election Commission Uttar Pradesh Official website http://sec.up.nic.in/site/

Read : UP Samajwadi Party Candidate List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*