Ladli Laxmi Yojana MP | Madhya Pradesh Ladli Laxmi Yojana 2023 | Ladli Laxmi Yojana MP Registration Form 2023 | Apply Online for Ladli Laxmi Yojana MP | Ladli Laxmi Yojana MP Certificate Search | Ladli Laxmi Yojana MP Name List 2023 PDF | लाडली लक्ष्मी योजना के नियम
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में लाड़ली लक्ष्मी योजना चला रखी है, जो मुख्य रूप से लड़कियों के लिए चलाई हुई है। इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है। मध्य प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना का मुख्य फोकस लड़कियों के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव के साथ-साथ उनके शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है जिससे उनके भविष्य की नींव रखी जा सके। MP लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म ladlilaxmi.mp.gov.in पर भर सकते हैं।
मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल 2007 को शुरू किया था। लाड़ली लक्ष्मी योजना ( Ladli Laxmi Yojana MP ) की कामयाबी को देखते हुए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसे अपने प्रदेशों में लॉन्च कर दिया। अब यह योजना एमपी के अलावा छह अन्य राज्यों में भी लागु है।चलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते है की लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी शर्तें क्या हैं, यह कैसे काम करती है और इसके लाभ कौन-कौन ले सकता है।
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन | Ladli Laxmi Yojana MP Registration
Ladli Laxmi Yojana MP – लाड़ली लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म तीन तरह से भरा जाता है जिसमें लोकसेवा प्रबंधन, जनसामान्य और परियोजना अधिकारी अगर उम्मीदवार खुद से ही घर पर आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हे निम्न्लिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:
STEP 1 : इच्छुक उम्मीदवार (माता-पिता) को सबसे पहले http://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा।
STEP 2 : यहाँ पर ऊपर की ओर दिये गए “आवेदन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है या सीधा http://ladlilaxmi.mp.gov.in/OnlineApplication.aspx पर क्लिक करें ।
STEP 3 : जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर तीन विकल्प पूछे जाएंगे 1)लोकसेवा प्रबंधन 2) जनसामान्य 3) परियोजना अधिकारी। इन तीनों में से ‘जनसामान्य‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
STEP 4 : डाइरैक्ट लिंक: http://ladlilaxmi.mp.gov.in/PublicApplication.aspx
STEP 5 : ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी यहाँ पर न्यूनतम पात्रता के लिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका सही-सही जवाब देना है।
![MP Ladli Laxmi Yojana [y] Apply Online | - मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन 1 Ladli Laxmi Yojana MP Registration](https://www.masterplansindia.com/wp-content/uploads/2021/09/ladli-laxmi-yojana-registration-1024x683.jpg)
STEP 6 : सभी विकल्पों का सही से जवाब भरने के बाद “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करना है जिससे मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा, जैसा की इस इमेज में दिखाया गया है
![MP Ladli Laxmi Yojana [y] Apply Online | - मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन 2 Ladli Laxmi Yojana MP Registration Form](https://www.masterplansindia.com/wp-content/uploads/2021/09/ladli-laxmi-yojana-registration-form-1024x683.jpg)
STEP 7: लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन (जनसामान्य) में पूछी गई जानकारी जैसे की बालिका का नाम, जन्म तिथि, माता का नाम, पिता का नाम, पिता की आयु, आधार कार्ड नंबर आदि को भरना है और “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट ऑनलाइन सर्च – बालिका विवरण ( Ladli Laxmi Yojana MP Name List)
प्रमाण पत्र के लिए बालिका का नाम सूची में है या नहीं इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:
- http://ladlilaxmi.mp.gov.in/SearchGirls.aspx इस लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद जो पेज खुलेगा यहाँ पर प्रमाण-पत्र के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट में नाम है या नहीं देख सकते हैं।
- लिस्ट में बालिका का नाम अलग-अलग तरीकों से सर्च किया जा सकता हैं जैसे:
- बालिका के नाम से
- बालिका के माता के नाम से
- बालिका के पिता के नाम से
- बालिका के पंजीयन क्रमांक से
- बालिका के जन्म दिनांक से
- हम उदाहरण के लिए बालिका के नाम से लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट में प्रमाण पत्र के लिए सर्च करके दिखा रहे हैं
![MP Ladli Laxmi Yojana [y] Apply Online | - मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन 3 Ladli Laxmi Yojana MP Name List](https://www.masterplansindia.com/wp-content/uploads/2021/09/ladli-laxmi-yojana-name-1024x683.jpg)
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र सर्च
योजना के अंतर्गत अगर ऑनलाइन पंजीकरण करा लिए है और अपना प्रमाण-प्रपत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- http://ladlilaxmi.mp.gov.in/SearchPublicCertificate.aspx पर जायें
- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर बालिका का पंजीयन क्रमांक भरना होगा
![MP Ladli Laxmi Yojana [y] Apply Online | - मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन 4 Ladli Laxmi Yojana MP Certificate Search](https://www.masterplansindia.com/wp-content/uploads/2021/09/ladli-laxmi-yojana-certificate-1024x683.jpg)
लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑफलाइन पंजीकरण
अगर किसी भी आवेदक को ऊपर बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के पास जा सकता है जिसके बाद परियोजना कार्यालय / लोक सेवा केन्द्र के जरिये ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है।
इसके अलावा किसी भी इंटरनेट कैफे से भी ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। (प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा। उसके बाद प्रकरण स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा। प्रकरण स्वीकृति उपरांत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18,000/- का प्रमाण पत्र भी जारी किया जायेगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की जरूरी पात्रता
Laadli Laxmi Yojana MP के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को निम्न्लिखित पात्रता को पूरा करना होगा:
- बालिका के माता – पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
- लड़की के अभिभावक सरकार को आय कर ना देते हों।
- द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो मतलब वह परिवार नियोजन का हिस्सा हो की हमे बस एक बालिका और एक बालक ही हो
- सबसे पहले प्रसव की प्रथम बालिका जिसका जन्म 1/4/2008 के उपरांत हुआ हो, परन्तु दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य होगा।
- हितग्राही की आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थिति नियमित होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
- जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है, तथा दूसरे प्रसव पर दो जुड़वां बच्चियां जन्म लेती हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों जुड़वां बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए
- अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना में बालिका के माता- पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में बच्ची की उम्र पांच साल होने तक भी आवेदन पत्र लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रस्तुत किया जा सकता है।
- अगर प्रथम प्रसूति के समय आपको एक साथ तीन लड़कियो का जन्म होता है तब भी योजना का लाभ लिया जा सकता है।
Ladli Laxmi Yojana MP 2023 की विशेषतायें
लाड़ली लक्ष्मी स्कीम की कुछ मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार हैं:
- यह योजना लड़किओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित है और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की पहल करती है जिससे लड़का और लड़की के बीच भेद-भाव को खत्म किया जा सकें।
- इस योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी लड़कियों को शैक्षिक खर्च के साथ सुविधा प्रदान की जाती है जिससे उनका परिवार उन्हें स्कूल भेजने में सक्षम हो सके। हालांकि जो लड़कियां स्कूल छोड़ देती है वो इस योजना से बाहर हो जाती है। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।
- बेटी की शादी के लिए आवेदक के परिवार को सरकर द्वारा 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि भी दी जाती है।
- अगर किसी लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले ही हो जाती है तो ऐसे में उन्हे लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाले 1 लाख रुपए नहीं दिये जाएंगे।
MP लाड़ली लक्ष्मी योजना – किस्त भुगतान
Ladli Laxmi Yojana MP के तहत मिलने वाली राशि के लिए किस्तों का भुगतान कैसे होता है इस प्रकार है:
- पहली किस्त : जब बालिका कक्षा 6वीं में प्रवेश लेगी तब 2,000 रूपये की राशि बैंक खाते में आएगी।
- दूसरी किस्त : इसके बाद जब कन्या 9वीं क्लास में प्रवेश करेगी 4 हजार रूपये ई-पेमेंट के माध्यम से दिये जाएंगे।
- तीसरी किस्त : कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रूपये
- चौथी किस्त : 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपये की अन्य किस्त दी जाएगी।
- चौथी किस्त : 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपये की अन्य किस्त दी जाएगी।
- पाँचवी किस्त : इस किस्त को प्राप्त करने के लिए बेटी का 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ 21 साल या इससे अधिक आयु का होना जरूरी है। इस किस्त की राशि 1,00,000 रूपये सरकार द्वारा निर्धारित की गई है।
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना जरूरी दस्तावेज
सभी आवेदक यह ध्यान रखें की उन्हे इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय निम्न्लिखित दस्तावेजों को लगाना होगा तभी रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा:
- बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र
- परिवार का रिहायसी या निवास प्रमाण पत्र
- बालिका और माता पिता की फोटो
- बैंक का अकाउंट नंबर
- बैंक खाते की पास बुक की कॉपी
- पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड या राशन कार्ड
लाड़ली लक्ष्मी योजना संपर्क / हेल्प लाइन नंबर
विभाग पता
संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र.
विजयाराजे वात्सल्य भवन,
प्लॉट नं 28 ए, अरेरा हिल्स,
भोपाल, मध्य प्रदेश 462011
हेल्प लाइन नंबर / टेलीफोन
आयुक्त : 0755-2550910
एम.आई.एस. : 0755-2550911
स्थापना : 0755-2550922
फैक्स : 0755-2550912
ईमेल: [email protected], [email protected]